भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र में वोट देने के बाद बैलेट यूनिट का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुभव राय ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहन यादव के नाम से संचालित फेसबुक आइडी पर वोट देने के बाद का स्क्रीनशॉट वायरल किया गया था. चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने के आरोप में इस पोस्ट को गंभीर माना गया है. पदाधिकारी ने बताया कि मतदान संबंधी किसी भी प्रकार का फोटो या वीडियो सार्वजनिक करना नियमों के विरुद्ध है, इसलिए संबंधित फेसबुक आइडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता बनाये रखें और किसी भी प्रकार का फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

