10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया रजिस्ट्री कार्यालय में मारपीट के मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी

फुलवरिया. फुलवरिया निबंधन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

फुलवरिया. फुलवरिया निबंधन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी साहेब छपरा निवासी अफसाना खातून ने दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने अपने भैंसुर अब्दुल्लाह खान सहित रुस्तम खान, रोशन खान, सरवर आलम, यूनुस खान की पत्नी सहाना खातून, नजीबुल नेशा सहित अन्य को नामजद किया है. अफसाना का आरोप है कि वह किसी कार्य से रजिस्ट्री कचहरी पहुंची थीं. इसी दौरान उनकी ननद अपनी बहन के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने आयी हुई थीं. विरोध करने पर विवाद बढ़ गया. आरोप है कि सभी ने मिलकर उन पर तथा उनके पति जहीर खान पर लाठी-डंडा, चाकू और फाइटर से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला ने यह भी कहा कि कचहरी परिसर में मारपीट के बाद हमलावर उनके घर जा धमके, घर का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके मुर्गी फार्म से करीब 80 हजार रुपये मूल्य के लोहे के सामान की चोरी कर ली. साथ ही पति के गले से सोने की चेन छीनने तथा उन्हें अपमानित करने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel