23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट पर दो पक्षों में मारपीट के मामले में 25 लोगों पर प्राथमिकी

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव स्थित छठ घाट पर छठ पूजा के दौरान विवाद के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर बुधवार को थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव स्थित छठ घाट पर छठ पूजा के दौरान विवाद के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर बुधवार को थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर 25 लोगों को आरोपित बनाया गया है. पहली प्राथमिकी गांव की आशा देवी ने दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि छठ घाट पर पुराने विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडा और बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गयीं. प्राथमिकी में हरकेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, बिट्टू कुमार, बुलेट शाह और सोनू कुमार सहित 10 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी प्रिंस कुमार ने दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि छेड़खानी का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस मामले में बिट्टू राम, रितेश राम, गोलू कुमार, कुंदन कुमार और भीमराम सहित तेरह लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel