गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल की पहचान भोजपुरवा गांव के निवासी बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र पप्पू कुमार सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मनोज सिंह, पिंटू सिंह और बबलू सिंह द्वारा जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. आरोप है कि तीनों आरोपितों ने मिलकर पप्पू कुमार सिंह पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलते ही आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

