फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपी बतरहा गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग लिखित शिकायतें दर्ज करायी हैं. पुलिस ने कुल 11 लोगों को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहली प्राथमिकी रूपी बतरहा निवासी प्रेमचंद प्रसाद की पत्नी लीलावती देवी ने दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के बुधराम प्रसाद, उनकी पत्नी शारदा देवी, त्रिभुवन प्रसाद, उनकी पत्नी शिल्पी देवी और अलका कुमारी पुराने भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडा लेकर उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी ने मिलकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गयीं. वहीं, दूसरी ओर बुधराम प्रसाद की पुत्री अलका कुमारी ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह अपना खेत देखने गयी थी, तभी देखा कि गांव की पिंकी देवी और लीलावती देवी फसल को नुकसान पहुंचा रही थीं. विरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों पर भी हमला कर दिया गया. मारपीट में कई लोग घायल हुए, जिनमें अलका कुमारी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच जारी है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

