भोरे. सोमवार की रात थाने के जगदीश बंतरिया गांव से कमरे की घुंडी तोड़कर गेहूं का बावग के लिए रखे गये 20 हजार रुपये की खाद तथा बीज की चोरी कर ली गयी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच की. बताया जाता है कि तिवारी चकिया गांव के अमृत किशोर तिवारी ने खाद-बीज रखने के लिए जगदीश बंतरिया गांव में दो कमरों का निर्माण कराया है. सोमवार को 20 हजार रुपये की खाद-बीज खरीदकर उक्त कमरों में रख दिये थे. मंगलवार की सुबह गेहूं का बावग करने के लिए कमरों पर गये, तो ताला टूटा मिला. जांच की, तो पता चला कि उक्त खाद-बीज की चोरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

