फुलवरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर मीरगंज सर्किट इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने शनिवार की देर रात फुलवरिया और श्रीपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, चेकपोस्ट, रात्रि गश्त और लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की. निरीक्षण के बाद पुलिस पदाधिकारियों व चौकीदारों के साथ बैठक कर उन्होंने अनुसंधान में तेजी लाने और अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिये. इंस्पेक्टर ने कहा कि अनुसंधान में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और निष्पक्ष जांच के लिए वैज्ञानिक तरीकों के इस्तेमाल का निर्देश दिया, ताकि निर्दोष व्यक्ति किसी भी मामले में न फंसे. चौकीदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना समय पर पुलिस को दें. लापरवाही पर कार्रवाई तय होगी. उन्होंने फुलवरिया की महिला एसआइ निशा भारती और श्रीपुर की महिला एसआइ सिम्पी कुमारी को अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई और नियमित छापेमारी का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्र में सघन गश्ती बढ़ाने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

