थावे. प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को बीडीओ अजय प्रकाश राय और कृषि पदाधिकारी प्रभुनाथ मांझी की अध्यक्षता में प्रखंड के कृषि समन्वयक और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में किसानों को मिलने वाले यूरिया की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा की गयी. कृषि समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि थावे प्रखंड में फिलहाल पर्याप्त मात्रा में यूरिया का आवंटन नहीं हुआ है. किसानों को फेज वाइज यूरिया उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि नैनो यूरिया का प्रभाव अधिक होता है और इसके इस्तेमाल से खेतों की उर्वरा शक्ति कम नहीं होती. फसल पर इसका असर तुरंत दिखाई देता है. बैठक में कृषि यंत्रों के लाभ और राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे किसानों को नैनो खाद और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें. बैठक में ओम प्रकाश राय, बिट्टू सिंह, अजय सिंह, माधो सिंह, विनोद गुप्ता सहित कई कृषि समन्वयक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

