गोपालगंज. लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को समाहरणालय, गोपालगंज के स्वीप कोषांग की ओर से एक दिवसीय फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित मिंज स्टेडियम में किया गया. इस आकर्षक मुकाबले में ऑब्जर्वर टीम ने जिला प्रशासन की टीम को कड़े संघर्ष में एक रन से मात दी. मैच की शुरुआत जोश और उत्साह से भरे माहौल में हुई. दोनों टीमों के खिलाड़ी मेरा वोट, मेरा अधिकार संदेश लिखी टी-शर्ट पहनकर मैदान में उतरे. ऑब्जर्वर टीम की कप्तानी ललित शाक्यवार ने की, जबकि जिला प्रशासन की टीम की कमान पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने संभाली. दोनों ओर से खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मुकाबले में आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा, लेकिन अंततः ऑब्जर्वर टीम ने एक रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की. मैच के अंत में दोनों टीमों ने मिलकर मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया और छह नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

