थावे. एक मां जिसने नौ माह तक अपनी कोख में रख कर अपने खून से सींच कर बच्ची को जन्म दिया. सात साल तक पाल-पोष कर अपने कलेजे के टुकड़े को बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में छोड़ कर गायब हो गयी. बच्ची पूरी तरह से दिव्यांग है. न चल सकती है, न बोल सकती है. मंदिर में शुक्रवार को दिव्यांग बच्ची को परिजन छोड़कर फरार हो गये. दिव्यांग बच्ची को लावारिस छोड़ने की जानकारी जब मंदिर प्रशासन को मिली, तो उसकी देखभाल न्यास समिति द्वारा की जा रही है. शुक्रवार को थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. उसी दौरान परिजन मंदिर परिसर में एक दिव्यांग बच्ची को छोड़कर गायब हो गये. शाम में रोते-बिलखते नजर आने पर उसे न्यास समिति के सदस्यों द्वारा देखरेख में लिया गया. वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से यह खंगाला गया कि इस बच्ची को किनके द्वारा छोड़ा गया है. 112 को सूचना दी गयी. पुलिस टीम ने सोमवार को अपनी कस्टडी में लेकर बाल संरक्षण इकाई को सौंपने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

