फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. दो सगे भाइयों के बीच हुए झगड़े में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. पहले पक्ष के संजय कुमार सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया कि पंपसेट चलाने के लिए घर से निकलते समय उनके भाई हीरालाल सिंह और परिवार के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी इसरावती देवी और बेटी नंदनी कुमारी को भी घायल कर दिया गया तथा पत्नी के कान का झुमका नोच लेने का भी आरोप लगाया. दूसरे पक्ष के हीरालाल सिंह ने अपने आवेदन में दावा किया कि किसी मामूली बात पर संजय कुमार सिंह उलझ गये और मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने आयी उनकी पत्नी संगीता देवी और पुत्र मोहन कुमार सिंह को भी चोटें आयीं. दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

