Bihar News: बिहार में शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बलथरी चेकपोस्ट पर एक बस की तलाशी के दौरान पुलिस ने बैग में छिपाकर रखे गए 40 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं. जब्त किए गए नोटों में 1000 और 500 के प्रतिबंधित नोट शामिल हैं. जिन्हें सरकार पहले ही अमान्य घोषित कर चुकी है.
शराब तस्करी की जांच में खुली नोटों की खेप
होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग और कुचायकोट थाना की टीम यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की सख्त जांच कर रही है. इसी दौरान एक बस को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें यात्रियों के बैग की जांच के दौरान पुराने नोटों से भरा एक बैग मिला.
ड्राइवर-खलासी हिरासत में, नोटों का मालिक अब तक अज्ञात
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बस के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पुराने नोटों की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था.
Also Read: बिहार के गया में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, बच्चों से बिछड़ने के बाद उठाया कदम?
नोटबंदी के इतने साल बाद भी जारी है काले धन का खेल?
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नोटबंदी के इतने साल बाद भी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहां से आ रहे हैं? क्या यह किसी अवैध नेटवर्क का हिस्सा है, या फिर इसे किसी खास मकसद से बिहार लाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस जब्त किए गए नोटों की जांच कर रही है और इस पूरे मामले के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें