27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, बच्चों से बिछड़ने के बाद उठाया कदम?

Bihar Suicide News: गया में तैनात महिला सिपाही ज्योति कुमारी ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि उनके पति तीन दिन पहले उनके दो छोटे बच्चों को लेकर चले गए थे, जिसके बाद ज्योति तनाव में थीं.

Bihar Suicide News: बिहार के गया जिले के शेरघाटी प्रखंड कार्यालय परिसर में तैनात महिला सिपाही ज्योति कुमारी ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेज दिया गया है.

बच्चों से दूर होने का दर्द या कोई और वजह?

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की रहने वाली ज्योति कुमारी की आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना से तीन दिन पहले उनके पति चंदन कुमार यादव उनके दो छोटे बच्चों (5 साल की बेटी और 2 साल का बेटा) को लेकर चले गए थे. आशंका जताई जा रही है कि बच्चों से दूर होने की वजह से ज्योति मानसिक रूप से परेशान थीं और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया.

जांच में जुटी पुलिस, दो मोबाइल बरामद

एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महिला सिपाही के पास से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद से लेकर मानसिक तनाव तक के पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

सरकारी आवास में करवा रही थीं रंगाई-पुताई

मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति कुमारी कुछ दिन पहले ही प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी बंगले में रंगाई-पुताई करवा रही थीं और वहां रहने लगी थीं. यह संकेत देता है कि वह भविष्य की किसी योजना पर काम कर रही थीं, लेकिन अचानक आत्महत्या का फैसला क्यों लिया गया, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.

Also Read: बिहार के जसीडीह-झाझा रेलखंड में बड़ा हादसा टला, रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से बचीं सैकड़ों जिंदगियां

अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही जिला फायर पदाधिकारी रितेश पांडे मौके पर पहुंचे और जांच से संबंधित जानकारी ली. पुलिस ने परिवार और सहयोगियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें