19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. नया बाजार से हटाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना

नहर के पास से लेकर मुख्य सड़क तक फुटपाथ पर से हटाया गया कब्जा

मांझा. प्रखंड के नया बाजार में शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दोपहर में पुलिस बल, सीओ मुन्ना कुमार, जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ अचानक बाजार पहुंचे, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. नहर के पास से लेकर मुख्य सड़क तक फुटपाथ पर कब्जा, आगे बढ़ाए गए शेड, अवैध काउंटर और ठेले हटाए गए. कई दुकानदार अपना सामान समेटते दिखे, जबकि अलग-अलग स्थानों पर प्रशासन को बुलडोजर चलाना पड़ा. सीओ ने बताया कि बाजार में दिनों-दिन बढ़ते जाम, आवागमन अवरुद्ध होने और परीक्षाओं के समय समस्याएं बढ़ने के मद्देनजर यह अभियान जरूरी था. प्रशासन पहले ही मार्किंग कराकर लोगों को अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुका था, लेकिन चेतावनी के बावजूद कई लोगों ने जगह खाली नहीं की. ऐसे में कठोर कार्रवाई करनी पड़ी. अभियान के दौरान कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सड़क पर अवैध पार्किंग और इधर-उधर खड़े वाहनों का चालान काटा गया. कुछ बाइक चालकों पर भी कार्रवाई हुई. अभियान में मुख्य सड़कों और फुटपाथों को पूरी तरह खाली कराया गया. सीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास फैले कचरे पर नाराजगी जताई और स्थानीय मुखिया से शीघ्र सफाई कराने को कहा. बाजारवासियों को चेतावनी देते हुए सीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बाजार को स्वच्छ, सुरक्षित और जाममुक्त बनाने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे. दुकानों के आगे लगाए गए शेड, बोर्ड और अतिरिक्त सामान हटाने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए सभी अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छ और अतिक्रमणमुक्त रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel