मांझा. युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय गोपालगंज के तत्वावधान में मांझा प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस नियोजन कैंप के माध्यम से हरिओम फीड्स सहित निजी कंपनियां योग्य युवाओं का चयन करेंगी. आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने ही क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकें. नियोजन कैंप में 10वीं, 12वीं, आइटीआइ, डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं. चयन प्रक्रिया पूरी तरह साक्षात्कार के आधार पर की जायेगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ अद्यतन बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. प्रखंड प्रशासन की देखरेख में आयोजित इस कैंप से बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ मिलने की संभावना है. युवाओं से समय पर पहुंचकर इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

