हथुआ. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन के संबंध में सरकार से प्रोन्नति करने की मांग उठायी. सभी नियोजित शिक्षकों ने निर्णय लिया कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. नियोजित शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि सरकार के तथा कुछ नेताओं के बहकावे में आकर सक्षमता 5 का भी फाॅर्म नहीं भरना है. साथ ही संघ के नेताओं के बहकावे में आकर आंदोलन, हड़ताल आदि नहीं करना है. हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे और एकजुट रहेंगे. सभी नियोजित शिक्षकों ने कहा कि अपने-अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे और बिहार की प्रगति में सहयोग करेंगे. मौके पर सत्येन्द्र राय, वेदप्रकाश, विकास कुमार, धीरेंद्र तिवारी, धनेश्वर कुमार, शीलू सिंह, अनुपमा कुमारी, कृष्णावती देवी, उदयशंकर शर्मा, उपेंद्र कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

