थावे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. शनिवार को वृंदावन पंचायत में पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में मंडल अध्यक्ष ने बूथ सशक्तीकरण की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया. चुनावी तैयारी को गति देने के लिए पंचायतवार प्रभारी भी नियुक्त किये गये. इसमें वृंदावन के प्रभारी मंजीत सिंह, सेमरा के शैलेश तिवारी, बरारी जगदीश के रंजन कुमार, इंद्ररवा के मनोज चौरसिया, विदेशी टोला के मनोज सिंह और जगमलवा के प्रभारी धर्मनाथ प्रसाद बनाये गये. बैठक में रंजन प्रसाद, मनन सिंह, मंजीत सिंह टाइगर, वीरेंद्र सिंह, युगुल किशोर प्रसाद, मिंटू सिंह, दुखन पटेल, हरकेश सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी और बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

