गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आपसी गाली-गलौज से शुरू हुए विवाद ने शनिवार की रात को हिंसक रूप ले लिया, जिसमें चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक पिपरा गांव निवासी अनमोल रावत के पुत्र जलाल रावत बताये गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार मामूली कहा-सुनी देखते ही देखते झगड़े में बदल गयी, जिसके बाद आरोपितों ने धारदार चाकू से जलाल रावत के पेट पर घोप कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल को ग्रामीणों की मदद से तत्काल बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार घटना अचानक हुई और हमलावर हमले के बाद मौके से फरार हो गये. बरौली थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल घायल पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने कहा कि जैसे ही आवेदन मिलेगा, आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

