14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम

गाेपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी वार्ड नंबर 10 में अपने खेत में कार्य कर रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.

गाेपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी वार्ड नंबर 10 में अपने खेत में कार्य कर रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वहीं स्थानीय लोग तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग बंजारी वार्ड नंबर 10 के निवासी शिव जी साह बताये गये हैं. परिजनों के अनुसार शिव जी साह रोज की तरह अपने खेत में कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वे खेत में ही गिरकर बेहोश हो गये. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है, जिससे घटना को संदिग्ध माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी थी, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को अपने साथ घर ले गये. बिना पोस्टमार्टम के शव ले जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे थे. नगर थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी गयी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel