14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया में करेंट से वृद्ध किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कमलकांत कररिया गांव में गुरुवार की सुबह एक दुखद हादसा हुआ. बिजली करेंट की चपेट में आने से 75 वर्षीय बृज किशोर सिंह मौके पर मौत हो गयी.

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कमलकांत कररिया गांव में गुरुवार की सुबह एक दुखद हादसा हुआ. बिजली करेंट की चपेट में आने से 75 वर्षीय बृज किशोर सिंह मौके पर मौत हो गयी. वे अपने मवेशियों के लिए बिजली चालित चारा काटने वाली मशीन से चारा काट रहे थे. घटना सुबह करीब 7:30 बजे घर के समीप बनी करकटनुमा झोंपड़ी में हुई. अचानक मशीन में करेंट आ गया और वे उसकी चपेट में आ गये. आसपास के लोगों ने जब उन्हें गिरा देखा, तो शोर मचाया और परिजन व ग्रामीण दौड़कर उन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, बृज किशोर सिंह की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. उनके पीछे पत्नी हीरा देवी, दो पुत्र अनिल कुमार और राजन कुमार उर्फ गोल्डन तथा चार विवाहित पुत्रियां हैं. वे मेहनती, मिलनसार और सामाजिक कार्यों में सक्रिय व्यक्ति माने जाते थे. ग्रामीणों ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह मवेशियों के लिए चारा काटते थे और गुरुवार को भी वही कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel