गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर-मलमलिया स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग किसान की तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान टेकनिवास गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद (70 वर्ष) के रूप में हुई. बालेश्वर प्रसाद अपने घर से बथान की ओर जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने सड़क पार करने का प्रयास किया, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर महम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने फरार ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है. मृतक अपने परिवार का मुखिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

