8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सशक्त एवं समृद्ध किसान इ- केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री अभियान शुरू

गोपालगंज. कृषि विभाग की ओर से सशक्त एवं समृद्ध किसान इ-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ डीएम पंवन कुमार सिन्हा ने किया.

गोपालगंज. कृषि विभाग की ओर से सशक्त एवं समृद्ध किसान इ-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ डीएम पंवन कुमार सिन्हा ने किया. कलेक्ट्रेट के कैंपस से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. अभियान रथ के माध्यम से किया गया. इस अभियान का उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री और इ-केवाइसी से जोड़ना है, ताकि वे कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सहज और समयबद्ध लाभ प्राप्त कर सकें. अभियान रथ को जिला पदाधिकारी, गोपालगंज श्री पवन कुमार सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर डीडीसी निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, डीपीआरओ अनिल कुमार तथा एसडीओ अनिल कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही. जिला प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गयी है कि वे आज ही अपने किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, हल्का कर्मचारी से संपर्क कर फार्मर रजिस्ट्री आइडी एवं इ-केवाइसी अवश्य पूर्ण कराएं, ताकि किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई बाधा न हो. यह अभियान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में चलाया जायेगा, जिससे अधिकतम किसानों को जागरूक कर लाभान्वित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel