gopalganj news : गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शनिवार की सुबह घर के अंदर खेल रहे एक बच्चे पर अचानक भारी दरवाजा गिर पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृत बच्चा डुमरिया गांव निवासी राजेश कुमार सिंह के पुत्र पवन कुमार (आठ वर्ष) था. पवन कुमार घर के अंदर खेल रहा था, तभी अचानक दरवाजा उसके ऊपर गिर पड़ा. इससे पवन गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पवन की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. उसके परिवार और गांव के लोग इस हादसे से गहरे शोक में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पवन एक होनहार और मिलनसार बच्चा था, जिसकी मौत से पूरा गांव स्तब्ध है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि मृतक के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाये. वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

