थावे. विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर थावे स्थित डायट परिसर में तैयारियों का जायजा गुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश साहू भी मौजूद थे. अधिकारियों ने तीन भवनों में बनाये गये छह विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, वज्रगृह की निगरानी और विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर बनाये गये आधा दर्जन से अधिक बैरिकेडिंग स्थलों का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर डीडीसी निशांत विवेक कुमार, सदर एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ प्रांजल कुमार, बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा और थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

