फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र में दीपों का महापर्व दीपावली इस वर्ष बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. रविवार की शाम से ही फुलवरिया बाजार, बथुआ बाजार, मिश्र बतरहा, कोयलादेवा, तुरुकहा, कररिया और बहिउरा सहित गांव-शहर दीपों की जगमगाहट से रोशन हो गये. घरों, गलियों, मंदिरों और दुकानों को रंग-बिरंगी झालरों और मिट्टी के दीयों से सजाया गया. बच्चों ने आतिशबाजी कर रात को आसमान रंगीन बना दिया, जबकि महिलाओं ने घर के आंगन में पारंपरिक रंगोली सजाकर दीप जलाये. स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, दीपदान, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन देर रात तक चलता रहा, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. बाजारों में मिठाई और उपहार की खरीदारी को लेकर भी उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

