26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का दबदबा

राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोपालगंज को प्रतिनिधित्व करते हुआ चार खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोपालगंज को प्रतिनिधित्व करते हुए चार खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता. पटना दीघा के नासरीगंज में स्थित सेंट डॉमनिक के प्रांगण में 12 व 13 अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें गोपालगंज के राधे कुमार ने सात वर्ष आयु वर्ग के 25 केजी भार वर्ग में गोल्ड जीता. वहीं माहीब राजा खान, जो कि 12 वर्ष आयु वर्ग 55 केजी भार वर्ग में गोल्ड जीत लिया. बालिका खिलाड़ियों में पूजा सोनी ने 16 वर्ष आयु वर्ग 53 केजी भार वर्ग में नैंसी कुमारी 13 वर्ष आयु वर्ग 52 केजी भार वर्ग में गोल्ड जीता. जिला कराटे संघ के महासचिव सुशील मिश्रा ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले चारों खिलाड़ी नेशनल कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो जून माह में उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होगी. स्टेट प्रतियोगिता में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में सत्यम कुमार यादव, अमन दीप गुप्ता, प्रतीक कुमार, साकिब सुलेमानी, नागेश मिश्रा, कृष कुमार ओझा, अंश कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, लक्ष्य राज, योग केशरी, परी केसरी, ज्योति यादव, संजना कुमारी, श्रुति सिंह, प्रीति यादव, साजिद राजा, ओम कुमार, वीर प्रताप सिंह, सौम्य वर्णवाल, रौनक कुमार, जानवी कुमारी, हर्षित शोभन, हर्षिता और आयुष कुमार शामिल थे. कराटे एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के प्रेसिडेंट आसिफ नवाज और चेयरमैन मास्टर सोनू ने खिलाड़ियों को बधाई दी. परिजनों में भी काफी खुशी का लहर है. नेशनल के लिए चयनित चारों खिलाड़ी तैयारी में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel