22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : 11 बजे लेट नहीं, दो बजे भेंट नहीं के तर्ज पर चल रहा सदर अस्पताल, यहां मरीजों की जान की परवाह नहीं

gopalganj news : सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज परेशानडॉक्टरों की टाइमिंग में सुधार नहीं, ग्रामीण इलाकों से आये मरीज लौटे निराश

गोपालगंज. ””11 बजे लेट नहीं, दो बजे भेंट नहीं”” के तर्ज पर चल रहा है सदर अस्पताल. यहां डॉक्टरों को मरीजों की जान की परवाह नहीं है. सुबह सात बजे पहुंचे मरीजों को डॉक्टर के दर्शन के लिए शाम तक तपस्या करना पड़ रहा.

मेडिसिन विभाग में शनिवार को सुबह 11 बजे तक कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचे. इससे इलाज कराने पहुंचे मरीजों में आक्रोश देखने को मिला. कई मरीज घंटों इंतजार करने के बाद बिना इलाज कराये ही घर लौटने को मजबूर हो गये. जिलाधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण और विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी डॉक्टरों की टाइमिंग में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. डॉक्टरों पर अधिकारी, विधायक का असर भी क्यों हो. यहां तो कोई कार्रवाई की बात करे, तो स्ट्राइक की धमकी का ब्रह्मास्त्र उनके पास मौजूद है, जिससे सभी का असर बेअसर हो जाता है. मरीजों के जान से इनको कोई लेना-देना नहीं है.

… आखिर कौन समझेगा मरीजों का दर्द

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मीरगंज प्रखंड के धनंजय राय ने बताया कि वे सुबह आठ बजे से बैठे हैं, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया. कहा कि पेट दर्द की शिकायत है, पर अब निजी क्लिनिक जाना पड़ेगा. थावे की रेखा देवी बोलीं कि बच्चों के साथ आयी थी, पर डॉक्टरों के नहीं आने से उन्हें मायूसी हुई. कहा कि गरीब लोग ही सरकारी अस्पताल का सहारा लेते हैं, पर यहां डॉक्टर समय से नहीं आते. फुलवरिया से आये शिवजी यादव ने कहा कि इलाज के लिए तीन बस बदलकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर नहीं मिलने से वापस लौटना पड़ा. बोले कि सरकारी अस्पताल में भगवान भरोसे ही सब चलता है. बैकुंठपुर की नीलम देवी ने बताया कि सिर दर्द और कमजोरी की समस्या से परेशान हैं. कहा कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. उचकागांव के रामवृक्ष मांझी ने कहा कि मजदूरी छोड़ इलाज कराने आये थे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी डॉक्टर नहीं दिखे.

सिविल सर्जन ने कहा-होगी कार्रवाई

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों को समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों की लापरवाही पायी जायेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने मरीजों से अपील की कि किसी भी अनियमितता की सूचना सीधे उनके कार्यालय को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel