फुलवरिया. मीरगंज नगर क्षेत्र के थाना रोड स्थित तेली उत्थान समिति मीरगंज की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में आगामी स्थापना दिवस को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने समाज की एकजुटता और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस पर साहू समाज के वरिष्ठजन, शिक्षकों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों को भी मंच देने का फैसला हुआ. साथ ही गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए विशेष कोष बनाने की घोषणा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय स्वदेश ने की, जबकि संचालन सचिव मनोज गुप्ता ने की. मौके पर कोषाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, डॉ हेमंत गुप्ता, गोविंद गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, रवींद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

