10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासामुसा चीनी मिल चालू करने व बकाया भुगतान की मांग के लिए धरना रहा जारी

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड स्थित सासामुसा चीनी मिल को पुनः चालू कराने तथा किसानों और कर्मचारियों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड स्थित सासामुसा चीनी मिल को पुनः चालू कराने तथा किसानों और कर्मचारियों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. रविवार को धरने का सातवां दिन रहा. कड़ाके की ठंड और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद किसान और कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं और मिल चालू होने तथा बकाया राशि के भुगतान तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहरा रहे हैं. धरनास्थल पर जुटे किसानों और कर्मचारियों का कहना है कि मिल बंद रहने से गन्ना उत्पादक किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं कर्मचारियों का लंबे समय से बकाया वेतन और अन्य भुगतान लंबित है. इससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इस बीच स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने आंदोलनरत किसानों और कर्मचारियों से दूरभाष पर बातचीत की. विधायक ने आश्वासन दिया कि वे 22 दिसंबर को स्वयं सासामुसा चीनी मिल गेट पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बंद पड़ीं चीनी मिलों को चालू करने की योजना है और इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. विधायक ने भरोसा दिलाया कि हर हाल में मिल को पुनः चालू कराने का प्रयास किया जायेगा, ताकि किसानों को गन्ने का उचित मूल्य मिल सके और कर्मचारियों का बकाया भुगतान भी सुनिश्चित हो. धरने में पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा, प्रखंड अध्यक्ष मो. तौहिद आलम, सत्येंद्र सिंह, गुड्डू कुशवाहा, यूनियन नेता नितिन सुनील यादव, पूर्व मुखिया ध्रुप सिंह, विधायक प्रतिनिधि छोटन पांडेय, शैलेश पांडेय, राजकिशोर गिरि, मनोज राय, मो. मतीन, हरकेश सिंह, गया मिश्रा, मो. सैदुल्लाह, अनूप राम, अनवर अली, मदन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कर्मचारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel