बैकुंठपुर/सिधवलिया. बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के गोरौली गांव स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद यादव की 14वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा आज भी युवाओं के लिए अनुकरणीय बनी हुई है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुशवाहा ने कहा कि स्व. देवदत्त प्रसाद यादव गरीब, दलित और शोषित वर्ग के मसीहा थे. उन्होंने जीवनपर्यंत वंचित समाज की आवाज उठायी और विकट परिस्थितियों में भी धैर्यपूर्वक जनता की सेवा की. बिहार की राजनीति में उनका नाम हमेशा सम्मानपूर्वक लिया जायेगा. पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कहा कि देवदत्त बाबू ने जिस तरह राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी, वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. जीवन के अंतिम क्षण तक उनका राजनीतिक जीवन बेदाग और पारदर्शी रहा. वहीं, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि देवदत्त बाबू जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे और उनकी कर्मठता व ईमानदारी राजनीति की मिसाल थी. स्व. देवदत्त प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वे अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए राजनीति में आये हैं. पुण्यतिथि कार्यक्रम से पूर्व राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड स्थित स्व. देवदत्त बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, आनंद शंकर प्रसाद, मोहन गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष जुहैब अली, मोहित गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राय, मो. नूर आलम, विक्रमा यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

