13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथुआ कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता में दीपा उपाध्याय रही अव्वल

हथुआ. गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ में 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

हथुआ. गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ में 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय था “आजादी का अमृत महोत्सव: विकसित भारत का स्वप्न”. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ अंजलि गुप्ता ने की. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्या ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इसे एक आदर्श कैंपस बनाने का प्रयास करें. भाषण प्रतियोगिता में लगभग 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और दिये गये विषय पर खुल कर अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे तथा सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम के संयोजक उर्दू विभागाध्यक्ष. प्रो मो कमर तबरेज ने सफलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया. प्रतिभागियों में से विजेताओं को चयन करने के लिए प्राचार्या ने हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विवेकानंद तिवारी और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार को जज नियुक्त किया था. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने विजेताओं के नाम की घोषणा की. प्रथम स्थान इतिहास विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपा उपाध्याय को दिया गया. दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से फरहान खान और ऐमन होदा, जबकि तीसरे स्थान पर संजना कुमारी के नाम की घोषणा की गयी. इन सभी विजेताओं को 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्या द्वारा पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. उसी दिन बाकी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. गौरतलब है कि गोपेश्वर महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने प्राचार्या का पदभार संभाला है. यहां पर छात्राओं की संख्या अधिक है, इसलिए उनमें खुशी का माहौल है. सभी को उम्मीद है कि नयी प्राचार्या की अगुआई में महाविद्यालय जल्द ही नयी बुलंदियों को छूयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel