गोपालगंज. हथुआ थाना क्षेत्र के रतनचक गांव में सोमवार को जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान फरसा और रॉड से हुए हमले में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान गांव के निवासी छोटे माझी की पत्नी रामंती देवी, पुत्र सतेंद्र कुमार और उनकी बेटी के रूप में हुई है. हमले में रामंती देवी को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, जमीन के विवाद को लेकर छोटे मांझी और उनके पड़ोस में रहने वाले युवक के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. दूसरे पक्ष के लोगों ने फरसा और रॉड से हमला कर दिया. इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही हथुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है, लेकिन अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है