सिधवलिया. सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में इस वर्ष गन्ने की पेराई सत्र की शुरुआत पांच दिसंबर से की जायेगी. आगामी सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मिल परिसर में तैयारियों को अंतिम चरण में पहुंचा दिया गया है. डोंगा पर गन्ना लदे वाहनों के लिए सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है. यार्ड से मिल के भीतर प्रवेश करने वाले वाहनों के दबाव को देखते हुए अतिरिक्त गेट भी बनाये जा रहे हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था निर्बाध रह सके. मिल प्रशासन द्वारा आरक्षित और अनारक्षित दोनों क्षेत्रों में गन्ना तौल केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि इस वर्ष मिल का लक्ष्य 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करना है. पेराई सत्र प्रारंभ होने से तीन दिन पूर्व किसानों को एसएमएस के माध्यम से चालान उपलब्ध करा दिये जायेंगे. यह चालान कैलेंडर सिस्टम पर आधारित होंगे, जिससे किसानों को अपनी तौल की तिथि व समय पहले से ज्ञात रहेगा और अनावश्यक भीड़ तथा समय की बर्बादी से बचा जा सकेगा. कार्यपालक अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पेराई सत्र शुरू होने के दो दिन बाद, यानी सात दिसंबर से मिल स्थित पावर प्लांट से 16 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो जायेगा. इससे जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

