थावे. विधानसभा चुनाव को लेकर थावे थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में बंगरा, मीरअलीपुर और इंदरवा सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने को कहा और कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा धमकाया या किसी प्रकार का दबाव डाला गया, तो इसकी जानकारी तुरंत थाने को दें. पुलिस ने कहा कि फ्लैग मार्च से क्षेत्र में सुरक्षा और मतदान जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

