23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष पर हथुआ में गोपाल मंदिर परिसर में रही भीड़

हथुआ. नव वर्ष के पहले दिन अनुमंडल मुख्यालय का हथुआ नगर दिन भर गुलजार रहा. नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया.

हथुआ. नव वर्ष के पहले दिन अनुमंडल मुख्यालय का हथुआ नगर दिन भर गुलजार रहा. नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. सर्वाधिक भीड़ गोपाल मंदिर परिसर में हुई, जहां बड़ी संख्या में सैलानी नववर्ष के पहले दिन के स्वागत के लिए पहुंचे. लोगों ने कृष्ण लला के दर्शन कर सपरिवार पूजा-अर्चना की. मंदिर के रमणीक तालाब किनारे तथा कदम के पेड़ के नीचे कृष्ण की रासलीलाओं की मूर्तियों के पास घंटों समय व्यतीत किया. साथ ही गोपाल मंदिर में लगे फाउंटेन के साथ युवक-युवतियों ने सेल्फी लेकर नये वर्ष का जश्न मनाया. वहीं हथुआ का राज पैलेस, पुराना किला व शीश महल पर भी पर्यटकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने ऐतिहासिक महलों व खंडहरों की फोटोग्राफी व सेल्फी लेकर एन्जॉय किया. युवकों के बीच रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की होड़ लगी रही. लोगों की भीड़ को लेकर हथुआ नगर में दिनभर जाम की स्थिति लगी रही. हथुआ से तीन किलोमीटर उत्तर स्थित सबेया एयरपोर्ट पर भी पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. युवाओं की टोली ने पिकनिक मनायी और डीजे की धुनों पर खूब मस्ती की. विशाल हवाई पट्टी पर युवकों की टोली ने बाइक रेसिंग का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel