गोपालगंज. चक्रवाती तूफान की वजह से गोपालगंज के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और तेज आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. जहां पहले दिन की बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी थी, वहीं दूसरे दिन शनिवार को आयी तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने मायूसी फैला दी. धान, ज्वार, बाजरा, अरहर, गन्ना, मक्का की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. खेतों में खड़ी और काटकर रखी गयी धान की बालियां आंधी के झोंकों से चौपट हो गयीं. किसानों का कहना है कि धान की बालियां आ चुकी हैं, इसलिए अब फसल दोबारा खड़ी नहीं हो सकतीं, जिससे उन्हें भारी नुकसान होगा. सब्जी उत्पादक किसानों की स्थिति और भी खराब है. कद्दू, करेला, नेनुआ, लौकी, बैंगन, टमाटर, पालक, मूली और कोहड़ा जैसी सब्जियां खेतों में पानी भरने से सड़ने लगी हैं. जलभराव के कारण नयी फसलों की बुआई भी मुश्किल हो गयी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

