गोपालगंज. शनिवार की शाम साइबर अपराधियों ने शहर के एक व्यवसायी के खाते से 22 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना लखपतिया मोड़ की है. जानकारी के अनुसार, लखपतिया मोड़ निवासी व्यवसायी मोहन कुमार अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी दौरान शनिवार शाम करीब सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि उन्हें 10 लाख रुपये की लॉटरी लगी है, जिसे उनके बैंक खाते में भेजना है. झांसे में आकर व्यवसायी ने कॉलर द्वारा मांगी गयी जानकारी साझा कर दी और मोबाइल पर आये ओटीपी नंबर को भी बता दिया. ओटीपी साझा करते ही उनके बैंक खाते से 22 हजार की राशि कट गयी. घटना के बाद व्यवसायी तुरंत नगर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें साइबर थाना भेजा गया. साइबर थाना पहुंचने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते को होल्ड कर दिया, जिससे शेष राशि सुरक्षित बच गयी. पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

