8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल कर मिले अपराधियों को सजा : रविरंजन

गोपालगंज. जिले में लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रविरंजन प्रसाद ने गहरी चिंता जतायी है.

गोपालगंज. जिले में लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रविरंजन प्रसाद ने गहरी चिंता जतायी है. उन्होंने थावे निवासी व्यवसायी सुनील गुप्ता की हुई हत्या को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आम और खास लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रविरंजन प्रसाद ने जिला प्रशासन से मांग की कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाये ताकि पीड़ित परिवार को समय पर न्याय मिल सके. उन्होंने बिहार सरकार से वैश्य एवं व्यवसायी बंधुओं की सुरक्षा की व्यवस्था करने की अपील करते हुए कहा कि समाज के विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान है. राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन रामाधार प्रसाद ने भी हर थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाने की मांग की ताकि अपराधियों में भय बना रहे. इधर, वैश्य युवा वाहिनी, बिहार के सचिव एवं राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और विशेष रूप से पिछड़े, दलित और वैश्य समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के निलंबन की मांग की. मौके पर प्रमुख रूप से प्रत्युष कुमार प्रवीण, रवि गुप्ता, विकास आर्या, राकेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, राजेश कुमार, राजन कुमार, राजीव कुमार पलटू, पीयूष कुमार और बजरंग प्रसाद समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel