15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण वर्षों से अधूरा, डीइओ ने किया शोकॉज

गोपालगंज. डीइओ योगेश कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के आठ विद्यालयों में वर्षों से लंबित पड़े अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य को लेकर कड़ा रुख अपनाया है.

गोपालगंज. डीइओ योगेश कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के आठ विद्यालयों में वर्षों से लंबित पड़े अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. डीइओ ने संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापकों व प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर दो दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी पूछा है कि अब तक कार्य अधूरा रखने और सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने को लेकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई क्यों न शुरू की जाये. डीइओ ने कहा है कि विभिन्न वित्तीय वर्षों में विद्यालयों को अतिरिक्त वर्ग कक्ष और लाइब्रेरी रूम निर्माण कार्य के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. इसके बावजूद ज्यादातर विद्यालयों में काम अधूरा पड़ा है. सूची में शामिल विद्यालयों में उ.म.वि हमिदपुर, प्रा.वि. चरवाहा विशुनपुरा, मा.वि. कुसहान, प्रा.वि. सुरवनिया, डॉ. राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ, उ.म.वि. पकड़ी श्रीकांत तथा उ.म.वि. अथैला मिश्रा जैसे विद्यालय शामिल हैं. इनमें कई योजनाएं 2014-15 और 2019-20 के वित्तीय वर्ष से लंबित हैं. कई भवनों की स्थिति छत ढलाई स्तर, लिंटल स्तर या फिनिशिंग स्तर पर वर्षों से अटकी हुई है, जो विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. डीइओ ने आदेशपत्र में इसे अत्यावश्यक मानते हुए निर्देश दिया है कि सभी संबंधित प्रधानाध्यापक शेष कार्य तुरंत शुरू कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई तय मानी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel