गोपालगंज. बिहार राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 5वें संस्करण में गोपालगंज जिले की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया. लखीसराय में 20 से 23 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में गोपालगंज के खिलाड़ियों ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया. जिले के खिलाड़ियों ने हर आयु वर्ग और भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस सफलता से जिले में हर्ष की लहर है. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के महासचिव आर्यन पांडेय ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन जिले के विभिन्न प्रखंडों राजापुर, गोपालगंज, कुचायकोट, कटेया और भोरे से किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. टीम की सफलता में प्रशिक्षकों और प्रबंधन की अहम भूमिका रही. कोच के रूप में सुजल कुमार, आदर्श तिवारी और रिया कुमारी ने प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभाली, वहीं टीम मैनेजर की भूमिका रवि कुशवाहा ने निभायी. सभी को ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के मार्गदर्शन में भेजा गया था. संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और कहा, “यह गोपालगंज के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है. हमारी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्रामीण प्रतिभा अगर सही दिशा पाये, तो किसी भी मंच पर जीत सुनिश्चित कर सकती है.” वहीं संघ के उपाध्यक्ष विशाल कुमार दुबे, धनंजय गिरि, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, टेक्निकल मैनेजर चंदन यादव, रेफरी चेयरमैन भवानी सिंह व लक्ष्मी पाठक ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. विजेता टीम के जिले लौटने पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

