गोपालगंज. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने वाले चर्चित आइपीएस अधिकारी निर्मल कुमार सिंह का 81 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया. उनके निधन पर जदयू लॉ सेल बिहार के प्रदेश सचिव एवं अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय एनके सिंह एक ईमानदार, निडर और देशभक्त अफसर थे, जिनसे उनका व्यक्तिगत संबंध रहा. दो दिन पूर्व टहलने के दौरान गिरने से वे अस्वस्थ हुए थे, जिसके बाद ब्रेन हैमरेज से पांच अक्टूबर की रात उनका निधन हो गया. एनके सिंह 1961 बैच के आइपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने 1977 में जीप स्कैंडल मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया था. वे सीबीआइ में संयुक्त निदेशक भी रहे और उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. उनकी निष्ठा और ईमानदारी भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

