बरौली. अब प्रखंड के लोगों को अपने अलग-अलग कार्यों के लिए अंचल व प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि एक ही छत के नीचे, एक ही भवन में दोनों कार्यालय संचालित होंगे. देहातों से आने वाले ग्रामीणों को अब इससे काफी सहूलियत मिलेगी तथा भवन भी भव्य बनेगा. भवन निर्माण कार्य की शुरुआत सोमवार को हो गयी. इससे पहले प्रशासनिक आदेश से भूमि की मापी कर, भवन का नक्शा बनाते हुए जमीन चिह्नित कर ली गयी थी. इसके अलावा भवन बनाने के लिए टेंडर भी हो गया था, जिसकी प्राक्कलित राशि सोलह करोड़ छह लाख है. सोमवार को संवेदक की जेसीबी चिह्नित भूमि पर पहुंचा तथा खुदाई कार्य शुरू किया, इससे पहले बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ प्रशांत कुमार, मुखिया वीरेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, मनोज श्रीवास्तव, मुन्ना शर्मा सहित अधिकतर उपस्थित मुखिया ने भूमि तथा जेसीबी पूजन कर कार्य का आरंभ कराया. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि यह भवन वर्तमान प्रखंड कार्यालय के उतर से गुजर रही पक्की सड़क और बाउंड्री के उतर, गोदाम के पूरब, मांझी बरौली रोड के पश्चिम तथा बीडीओ निवास से सटे उतर बन रही है. पहले इस जगह के पास सम्राट अशोक भवन बनाया जाना था लेकिन अब उसकी जगह बदल गयी है. यह भवन 95 डिसमिल में बनाया जाना है तथा भवन की लंबाई-चौड़ाई 230 फुट 130 फुट होगी. इसके अलावा इस भवन के आगे खुली जगह रहेगी, जहां पार्किंग की व्यवस्था होगी, साथ ही लोगों के लिए एक पार्क भी बनाये जाने का प्रस्ताव है. इस भवन के बन जाने से हर तरह की समस्या दूर हो जायेगी तथा ग्रामीण एक ही छत के नीचे अपने कार्य करा सकेंगे. दो कार्यालयों में नहीं जाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

