विजयीपुर. विजयीपुर थाना परिसर में रविवार की शाम चौकीदार जगदीश यादव को सेवानिवृत्ति पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों और चौकीदारों ने उन्हें माला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर भावनात्मक विदाई दी. विदाई समारोह में थानाध्यक्ष ने कहा कि जगदीश यादव भले चौकीदार पद पर थे, लेकिन उनका व्यवहार, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा मिसाल रही है. उन्होंने अपने पूरे सेवा काल में ईमानदारी के साथ पुलिस मैनुअल के अनुसार काम किया और कभी किसी अनुशासनहीनता के मामले में नहीं पाये गये. वे पुलिस परिवार के लिए आदर्श कर्मचारी के रूप में याद किये जायेंगे. बताया गया कि जगदीश यादव 1989 में जजवलिया से चौकीदार के रूप में बहाल हुए थे और 31 अक्टूबर 2025 को अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए. विदाई समारोह में दारोगा प्रमोद पुष्प, अशोक यादव, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, राजेश्वर कुमार सिंह समेत सभी पुलिसकर्मी और चौकीदार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

