मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भैसही तुरहा टोली गांव में छठ पर्व के दौरान मंगलवार की सुबह पटाखा बम फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि गांव के गुड्डू साह का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार छठ पूजा के मौके पर घाट पर पटाखा बम जला रहा था. इसी दौरान पटाखा अचानक उसके हाथ में ही ब्लास्ट कर गया. इससे उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और उंगलियां बुरी तरह जख्मी हो गयीं. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

