हथुआ. स्थानीय पुलिस ने आठ लोगों पर सीसीए की करवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसको लेकर प्रस्ताव की मंजूरी मिल गयी है. वैसे लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी, जिन पर हथुआ थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीसीए की कार्रवाई मनीछापर गांव के सागर पटेल, संजीत पटेल, सोनू महतो चंदन पटेल ओमनाथ साह, छोटा कोइरौली गांव के आदेश चौधरी छोटका हथुआ के प्रभु सिंह, सोनू कुमार के नाम दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने चार सौ लोगों पर निरोधात्मक करवाई की है. 10 अक्तूबर को कैंप लगाकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमानत दी जायेगी. वहीं इस कार्रवाई से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

