भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. भोरे-कटेया मुख्य पथ से गैस गोदाम की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित एक शिक्षिका के घर का ताला तोड़कर नकद और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिये गये. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जाता है कि कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका उमा कुमारी भोरे बाजार के गैस गोदाम वाले रास्ते पर अपना घर बनाकर रहती हैं. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वे किसी काम से बाजार गयी थीं. जब शाम करीब चार बजे घर लौटीं, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा, तो कमरों की आलमारी, लाॅकर और ब्रीफकेस टूटे पड़े थे. उनमें रखे करीब 22 हजार नकद और लाखों रुपये मूल्य के सोने के गहने गायब थे. शिक्षिका ने तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी और फिर पुलिस को खबर की. सूचना मिलते ही भोरे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. शिक्षिका ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मुहल्ले में इससे पहले भी दो शिक्षिकाओं के घर चोरी की घटना हुई थी, लेकिन उसमें आंशिक नुकसान होने के कारण मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. लगातार हो रहीं चोरियों से लोग भयभीत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

