गोपालगंज. इंदरवा अब्दुल्लाह पैक्स का 25 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. नगर थाने में इस मामले को लेकर पैक्स प्रबंधक उमा शंकर सिंह ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष इमामुल हक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष रहते हुए इमामुल हक ने बैंक से चेन्नई की फाइनेंस कंपनी से पैक्स का दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अपने खाते में ऋण का पैसा मंगा लिया. फिर पैसा देने में टाल मटोल करते हुए संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं, नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है