फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के मजिरवा खुर्द गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक महिला और उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी चंद्रबली शर्मा की पत्नी रिकेसया देवी ने श्रीपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी निजी भूमि पर सरसों की फसल लगी थी. शनिवार को गांव के ही गणेश कुंवर, चुन्नू कुंवर, प्रमिला देवी, किरण देवी, अनीश कुंवर सहित अन्य लोग कथित रूप से जमीन पर कब्जा करने की नीयत से खेत में घुस आये और फसल को नुकसान पहुंचाने लगे. जब रिकेसया देवी की बहू पूनम देवी ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया. रॉड और लाठी-डंडों से की गयी मारपीट में पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उसकी चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचीं सास रिकेसया देवी के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की. इससे वह भी जख्मी हो गयीं. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपित फरार हो गये. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत में सुधार है. पीड़िता ने प्राथमिकी में मारपीट के साथ बहू के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ साक्ष्य के अनुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

