थावे. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा थावे में भव्य रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह एवं पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. रैली की शुरुआत दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक से हुई, जो बस पड़ाव, थावे बाजार एवं स्टेशन चौक होती हुई आसपास के कई गांवों से गुजरती हुई संपन्न हुई. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘स्वदेशी अपनाओ’, ‘हर घर स्वदेशी’ जैसे नारों के माध्यम से लोगों को देश में निर्मित वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया. वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है. इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह भुट्टो, नारायण जी प्रसाद, अमन शर्मा, मनन सिंह, दिलीप सिंह, मनोज चौरसिया, वीरेंद्र सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

