गोपालगंज. गृहमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के दिग्गजों ने कमान संभाल ली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने की. 30 मार्च को होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में अलग-अलग विधानसभाओं की बैठक लेकर प्रत्येक क्षेत्र में रैली की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोई भी गांव या बूथ ऐसा नहीं होना चाहिए, जहां से 100-150 कार्यकर्ता रैली में शामिल न हों. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि लोगों को सुरक्षित लाने और ले जाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इसके अलावा, उन्होंने प्रचार वाहनों की स्थिति, रैली स्थल पर टेंट-पंडाल, पेयजल, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने इन व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं से बातचीत की और स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह रैली पूरे बिहार और देश में एक संदेश देगी.
डेढ़ से दो लाख लोगों की संभावित उपस्थिति
अब तक की तैयारियों की समीक्षा के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि रैली में करीब डेढ़ से दो लाख लोग शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कुचायकोट, भोरे, हथुआ और सदर विस क्षेत्रों की बैठकों में भाग लेकर तैयारियों की जानकारी ली. सभी बैठकों की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप गिरि ने की. पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं और प्रचार वाहन गांव-गांव घूम रहे हैं. कार्यकर्ता पूरे शहर को बैनर, पोस्टर और तोरणद्वारों से सजा रहे हैं.रैली की तैयारियों पर केंद्रीय नेतृत्व की नजर
रैली के मीडिया प्रभारी भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि 28 और 29 मार्च को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जिले का दौरा कर रैली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन की बैठकें हो रही हैं.बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता
जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णानंद पासवान, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महामंत्री जगरनाथ ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, अनूप श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश, रितेश सिंह, शाहिद, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, प्रभारी और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.कचहरी में अधिवक्ताओं को दिया गया निमंत्रण
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गोपालगंज कचहरी में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उन्हें रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश मुनि, संदीप गिरि, जिला विधि संघ के उपाध्यक्ष, भाजपा नेता प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा अधिवक्ता मंच के संयोजक राजकमल, अधिवक्ता राजकुमार, भूपेश श्रीवास्तव, अजय ओझा सहित कई अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जाकर अधिवक्ताओं से संपर्क किया और उन्हें रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया. अधिवक्ताओं में भी रैली को लेकर उत्साह देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

